Edited By : Rakesh Singh | Jun 24, 2025, 6:30:00 AM
Iran-Israel ceasefire: ईरान और इज़रायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए इसे मध्य पूर्व में शांति की दिशा में बड़ा कदम बताया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर पोस्ट किया, "बधाई हो सभी को! ईरान और इज़रायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर तय हो गया है। यह सीजफायर छह घंटे के भीतर शुरू होगा, जिसकी शुरुआत ईरान करेगा। ईरान द्वारा सीजफायर का पालन करने के 12 घंटे बाद इज़रायल भी इसमें शामिल होगा। इसके 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक रूप से समाप्त माना जाएगा।"
डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों की सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह युद्ध वर्षों तक चल सकता था और इससे मध्य पूर्व तबाह हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब कभी नहीं होगा। अपने संदेश में ट्रंप ने कहा, ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे, ईश्वर इज़रायल को आशीर्वाद दे, ईश्वर मध्य पूर्व को आशीर्वाद दे, ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दे और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे।
ट्रंप का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 14 मिसाइलें दागीं थीं। हालांकि, इन हमलों से अमेरिका को कोई खास नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई अमेरिकी नागरिक हताहत हुआ। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तेहरान ने इज़रायल के साथ सीजफायर पर सहमति जताई है। यह समझौता कतर की मध्यस्थता और अमेरिका द्वारा प्रस्तावित शर्तों के आधार पर हुआ है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, इज़रायल ने भी सीजफायर पर सहमति दे दी है, बशर्ते ईरान अब तेल अवीव पर कोई हमला न करे। वहीं, ईरान ने भी यह संकेत दिए हैं कि वह आगे तेल अवीव पर कोई हमला नहीं करेगा। अमेरिकी प्रतिनिधियों वेंस, मार्को रुबियो और दूत विटकॉफ़ ने ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस समझौते को संभव बनाया।
इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दोहा स्थित अमेरिकी अड्डे पर हुए मिसाइल हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में युद्धग्रस्त क्षेत्र और जलते अमेरिकी झंडे को दिखाया गया था। उन्होंने लिखा, हमने अपने हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। हम किसी की ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे। ईरान आत्मसमर्पण करने वाला देश नहीं है। जो लोग ईरान के इतिहास और उसके लोगों को जानते हैं, वे इसे अच्छी तरह समझते हैं।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM