Edited By : Rakesh Singh | Jun 21, 2025, 8:22:00 AM
International Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाखापट्टनम में आयोजित भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने योग की वैश्विक यात्रा, उसके महत्व और मानवता के लिए इसकी भूमिका पर विस्तार से विचार व्यक्त किए।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 2014 की उस ऐतिहासिक घड़ी को याद किया जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि, बहुत कम समय में 175 देशों ने भारत का समर्थन किया, जो वैश्विक स्तर पर एक असाधारण घटना थी। यह केवल एक प्रस्ताव नहीं था, बल्कि मानवता के हित में दुनिया का सामूहिक प्रयास था।
पीएम मोदी ने कहा कि आज की दुनिया अनेक तनावों, अशांति और अस्थिरता से गुजर रही है। ऐसे में योग एक ऐसा "पॉज बटन" है, जो मानवता को संतुलन की सांस लेने और फिर से नियंत्रण पाने का अवसर देता है। उन्होंने योग को "आंतरिक शांति के माध्यम से समग्र शांति की ओर ले जाने वाला मार्ग" बताया। उन्होंने यह भी कहा कि, आइए इस योग दिवस को मानवता के लिए 'ओम्' की खोज और योग की शुरुआत के रूप में चिह्नित करें।
प्रधानमंत्री ने बताया कि 11 वर्षों में योग करोड़ों लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है। दिव्यांगजन योगशास्त्र पढ़ रहे हैं, वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग कर रहे हैं। भारत अब योग को वैज्ञानिक रूप से और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। देश के बड़े मेडिकल संस्थान योग पर रिसर्च कर रहे हैं ताकि इसे आधुनिक चिकित्सा में भी स्थान मिल सके।
मोदी ने कहा, आइए, हम योग को एक जन आंदोलन बनाएं — ऐसा आंदोलन जो विश्व को शांति, स्वास्थ्य और समरसता की ओर ले जाए। उन्होंने ‘Yoga for One Earth, One Health’ को वैश्विक संकल्प बनाने की अपील की। अंत में प्रधानमंत्री ने वैश्विक समुदाय से अपील करते हुए कहा कि योग दिवस को केवल व्यक्तिगत अभ्यास न मानकर इसे वैश्विक साझेदारी और एकता का शक्तिशाली उपकरण बनाया जाए। हर देश और समाज को योग को एक साझा जिम्मेदारी मानते हुए, सामूहिक कल्याण के लिए योगदान देना चाहिए।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM