Edited By : Rakesh Singh | Jul 07, 2025, 8:13:00 AM
Kashi Vishwanath Mandir: वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को अब पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रविवार को मंदिर न्यास परिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त 2025 से मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।
बैठक में तय किया गया कि सावन माह के बाद कोई भी श्रद्धालु फल, फूल या पूजन सामग्री सहित किसी भी प्लास्टिक सामग्री के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह फैसला पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में दिसंबर 2024 में ही न्यास द्वारा निर्णय लिया जा चुका था, और अब इसे व्यवहार में लाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे सावन मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान प्लास्टिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे। मंदिर प्रशासन सोशल मीडिया और ऑन-ग्राउंड कैंपेन के माध्यम से भक्तों को जागरूक करेगा। श्रद्धालुओं को यह स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि वे दूध, जल, माला या अन्य पूजा सामग्री प्लास्टिक के पात्रों में लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते।
बता दें कि मंदिर परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पहले से ही प्रतिबंध लागू है। अब यह रोक सभी प्रकार के प्लास्टिक पर लागू की जा रही है। मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि इस कदम से मंदिर पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा और इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM